पन्ना जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर में गुरुवार शाम करीब 5 बजे एक युवक शराब के नशे में धुत होकर घुस गया। करीब एक घंटे तक अस्पताल परिसर में हंगामा चलता रहा और लोग तमाशा देखते रहे। इस दौरान मरीजों और परिजनों में दहशत का माहौल बना रहा।सूचना मिलने पर शाहनगर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाइश देकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।