दिल्ली के पश्चिम विहार ईस्ट थाना में तैनात एक महिला सब इंस्पेक्टर को 20.50 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही केस भी दर्ज किया जा रहा है। मामले की जांच विजिलेंस डिपार्टमेंट की टीम के द्वारा की जा रही है। इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।