सराय थाना पुलिस ने सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के तरवारा मोड़ और चांप से दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबियों में छपिया बुजुर्ग निवासी राजेश्वर प्रसाद और चांप निवासी जुल्फिकार साईं शामिल हैं। दोनों शराबियों को पुलिस ने मंगलवार की दोपहर ढाई बजे फाइन हेतु सिवान कोर्ट में पेश किया।