लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवगांव में मंगलवार की रात 13 वर्षीय बालक की अचानक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। मृतक की पहचान हेमेंद्र पिता राजेंद्र बघेल उम्र 13 वर्ष के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार हेमेंद्र रात को भोजन करने के बाद घर पर सो गया था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और परिजन उसे तत्काल लालबर्रा अस्पताल लेकर पहुंचे।