दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके के नीवरी मोड की है।जहां बाइक सवार मां बेटे अपने आगे चल रही कार में घुस गए इस हादसे में मां बेटे दोनों घायल हो गए।घायलों ने बताया कि कार चालक में अचानक से ब्रेक लगा दिए। जिसके कारण वह बाइक समेत कार में घुस गए और दोनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ़ के जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया।