बुधवार देर रात मनासा नगर के घाटी मोहल्ला कालोनी में एक घर से साप निकलने से रहवासियों में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार घाटी मोहल्ला कालोनी में मनीष जोलनीय के घर से सांप जो तेजी से एक दूसरे मकान में सीढ़ियों के नीचे घुस गया। घबराए लोगों ने साप पकड़ने वाले को बुलाया जिसने बताया यह घोडा पछाड़ सांप है। जो अत्यधिक घातक नहीं होता है जिसे पकड़ जंगल में छोड़ा गया ।