कानोड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 153 किलो सूखा गांजा व 1336 किलो फसल जब्त, दो गिरफ्तार उदयपुर जिले में अवैध मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत कानोड़ थाना पुलिस ने विरया गांव में दबिश देकर 153 किलो सूखा गांजा और 1336 किलो गांजे की फसल जब्त की। मौके से केशा मीणा व रामसिंह उर्फ रामा मीणा को गिरफ्तार किया गया।