बहु अकबरपुर थाना प्रभारी सतीश ने बताया कि गांव गद्दी खेड़ी के प्रेम से एक अनजान युवक ने फोन पर जानकार बन ₹25000 की धोखाधड़ी की। जिसमें जांच करते हुए एक आरोपी विश्वजीत निवासी अमृतसर को पंजाब से गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी के पास से मोबाइल फोन पासबुक व चेक बुक बरामद हुई । मामले की जांच की जा रही है l