धार में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज का 60 साल पुराना भवन जर्जर हालात में है। भवन के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल की स्थिति चिंताजनक है। छत का प्लास्टर गिर रहा है। कई जगहों पर छत से पानी टपक रहा है। ग्राउंड फ्लोर की मरम्मत के लिए 41 लाख 18 हजार रुपए स्वीकृत हो चुके हैं। लेकिन अभी तक मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है।