सिवनी में कोड़िया गांव के पास डीजल टैंकर में लगी आग की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब ढाबे पर खड़े टैंकर से डीजल चोरी किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि जैसे ही आग लगी ड्राइवर टैंकर को करीब 50 मीटर दूर ले गया। जलते टैंकर से कूद कर उसने अपनी जान बचाई। टैंकर में 14 हजार लीटर डीजल था।