भोपाल में पुलिस की पिटाई से DSP के साले की मौत, दो आरक्षक सस्पेंड,भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में पुलिस की पिटाई से बालाघाट हॉक फोर्स में पदस्थ DSP केतन अडलक के साले उदित गायकी की मौत हो गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दो आरक्षक—संतोष बामनिया और सौरभ आर्य—उदित को लाठियों से मारते नजर आ रहे हैं। मारपीट की यह घटना गुरुवार रात हुई हैं