फलोदी (राजस्थान) पेयजल की सप्लाई में कीड़े आने की शिकायत निकली झूठी। शिकायत पर PHED के XEN ओमप्रकाश वर्मा ने तुरंत लिया संज्ञान,JEN पवन सहित टीम को भेजा निरीक्षण पर। शिकायतकर्ता के दो घर आगे और दो घर पीछे पानी की सप्लाई की गई चेक,पेयजल में नहीं आ रहे थे कीड़े। शिकायतकर्ता ने खुद का कनेक्शन नहीं करने दिया चेक । फलोदी के त्रिपोलिया क्षेत्र का मामला।