DC सोलन मनमोहन शर्मा ने वीरवार को डीसी कार्यालय में सम्बन्धित अधिकारियों को अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम, 1989 के विषय पर जागरूकता शिविर आयोजित करने और अल्पसंख्यक समुदायों के पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से जोड़ने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत गठित समितियों की समीक्षा की अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।