बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के गोला बाजार में शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार ने एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा चालक सुंदरलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। सदर बाजार निवासी सुंदरलाल किराए पर ई-रिक्शा चलाते हैं। रोज की तरह शनिवार सुबह वे रिक्शा लेकर निकले थे। तभी पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी।