उपखंड मुख्यालय मारवाड़ जंक्शन पर आज ईद मिलादुन्नबी पर्व को लेकर मुस्लिम समाज में उत्साह देखा गया, मुस्लिम समाज सदर अबरार खान मेव के नेतृत्व में जामा मस्जिद से सिंधी बाजार होते हुए अस्पताल रोड तक जुलूस निकाला गया, तरह-तरह की झांकियां से सजा जुलूस का नगर वासियों ने स्वागत किया, जुलूस में सैकड़ो गांव से मुस्लिम समाज के समाज बंधु सम्मिलित हुए।