हिन्दू शँखनाद कार्यालय का उद्घाटन सिखवाल समाज भवन में कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ,ऋतंभरा जी की शिष्या साध्वी समाहिता बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया, सहित पाली जिले के प्रमुख धर्म गुरु व संत कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। गोरक्षा व संवर्धन,मन्दिर सरकार से अधिग्रहण मुक्त ऐसे विषयों पर प्रबोधन होगा।