माता छोटी शिकारी मंदिर सराज और करसोग विधानसभा क्षेत्र के मध्य की पहाड़ी पर समुद्र तल से 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इस मंदिर के लिए करसोग से आने के लिए रास्ता कामब्लू गांव और छतरी से आने वाले सरोई होकर आ सकते है। यह जानकारी मंगलवार को माता छोटी शिकारी मंदिर कमेटी के प्रधान महेश ठाकुर ने दी है।