थाना देवा पुलिस टीम द्वारा आज सोमवार लगभग 6:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि बीएनएस में वांछित अभियुक्त दीपक यादव पुत्र फूलचन्द यादव निवासी हीरापुर मचौरी पोस्ट बैडिहा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर चोरी की एक अदद मोटर साइकिल नं0 UP 32 LD 7803 (कूटरचित नंबरप्लेट) व 03 अदद लोहे के फार्मा बरामद किया गया।