बिरनी: गरीबों के थाली तक पहुंचा सड़ा चावल, जनवितरण प्रणाली पर उठे सवाल बिरनी प्रखंड के मनकडीह स्थित संतोषी स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित जनवितरण प्रणाली दुकान में शनिवार को अगस्त माह का राशन वितरण के दौरान बड़ा घोटाला उजागर हुआ। कार्डधारियों को जबरन खराब और बदबूदार चावल दिया जा रहा था। जब लाभुकों ने इस चावल को लेने से इनकार कर दिया, तो डीलर डोली देवी ने स