सीकर जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में बरसात का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। शुक्रवार शाम 4:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार तेज बरसात के बाद सीकर जिले के सबसे बड़े रायपुर बांध भी पूरा भर गया और बांध पर चादर चलने लगी। रायपुर बांध पर चादर चलने के बाद आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग बांध की पाल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि 7 साल बांध पर चादर चली है।