अतिवृष्टि और पीला मोजेक वायरस से मनासा क्षेत्र मे किसानो की सोयाबीन व अन्य फसले पूरी तरह बर्बाद हो गई मुआवजा राशि नहीं दिए जाने के संदर्भ में सोमवार को दोपहर युवा कांग्रेस के तत्वाधान में किसानों के हक के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान सड़क पर उतरे और नगर के मंडी गेट पर धरना देकर दीपावली से पहले किसानों को मुआवजा देने की मांग की वही एसडीएम को ज्ञापन दिया ।