गोटमार मेले के दौरान पांढुर्णा के गुजरी बाजार से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शराबी युवक गरीब बुजुर्ग को सड़क पर बाल पकड़कर घसीटते हुए बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। युवक ने बुजुर्ग पर ऐसे हमले किए जैसे किसी WWE रिंग में मुकाबला चल रहा हो। हैरानी की बात यह रही कि मौके पर मौजूद भीड़ ने इस बर्बरता को रोकने के बजाय तमाशबीन बनी रही।