नगरा थाना के सामने भारतीय स्टेट बैंक गेट के पास से चोरों ने बुधवार को एक युवक की बाइक उड़ा दी। युवक ने दोपहर 3 बजे इसकी लिखित सूचना नगरा थाना पुलिस को दी है और कार्रवाई की मांग की है। नगरा थाना क्षेत्र के तुर्की दौलतपुर निवासी मुकेश कुमार अपनी बाइक से स्टेट बैंक शाखा नगरा पर बैंकिंग कार्य से पहुंचे थे।