गुरुग्राम में फर्जी आरटीओ मैसेज के जरिए एक बिजनेसमैन के बैंक अकाउंट से 2.47 लाख रुपए निकाल लिए गए। हैरानी की बात ये है कि वॉट्सऐप पर भेजा गया लिंक ओपन भी नहीं हुआ था, लेकिन उसके अकाउंट से 4 ट्रांजैक्शन हो गई। सेक्टर 7 के रहने वाले अंबरीश कुमार अग्रवाल ने इसकी शिकायत साइबर थाना वेस्ट में दर्ज कराई है।