टोंक जिले में बहने वाली बनास नदी में रविवार को उफान आया हुआ है। बीसलपुर बांध के 8 गेट खोलकर बनास नदी में 132220 क्यूसेक पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है। इसके चलते बनास नदी के बरवास से मेहंदवास पुलिया के ऊपर से तेज बहाव से पानी बह रहा है। इसके चलते आवागमन पूर्णतया बंद हो गया है।