लोई गा पंचायत में आधार अपडेट के लिए सिविर लगाया गया था ।लेकिन खानापूर्ति बनकर रह गया। लोग वापस घर चले गए। लोगों को शिविर में नहीं मिला लाभ मुखिया ने जताया नाराजगी। मुखिया रंजीत कुमार यादव उर्फ गुड्डू यादव ने कहा कि ऑपरेटर के द्वारा समय पर पंचायत सचिवालय नहीं पहुंचाना एवं मनमानी तरीके से कार्य करने का लगाया आरोप।