जैनामोड़- फुसरो रोड स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के पास एलपीजी गैस से मृतक मनेश महतो। लदा ट्रक ने मॉर्निंग वॉक में निकले मनेश को महतो (75) कुचल दिया। इससे सेवा निवृत बीएसएल कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मृतक के घर से लगभग 200 मीटर दूरी पर हादसा हुआ है। घटना के बाद परिजनों ने चालक की लापरवाही व मुआवजा की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया।