विकासखंड तारुन के कई ग्राम सभाओं के मध्य स्थित बिशुन बाबा देव स्थल पर रमवा कला से जाने वाला मार्ग बद से बद्तर हो गया है, क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों सहित देव स्थल के पुजारियों ने भी इस वर्ग की शीघ्र ही मरम्मत की मांग किया है, 1200 मी. खड़ंजा मार्ग से जाने की बजाय 4 किलोमीटर दूर से होकर लोगों को मजबूरी में आना-जाना पड़ रहा है, कीचड़ और मार्ग पर गड्ढा बना है।