पुलिस थाना मनाली की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वोल्वो बस स्टैण्ड, मनाली में एक गाड़ी की नियमानुसार तलाशी ली । तलाशी के दौरान गाड़ी में सवार निम्नलिखित व्यक्तियों के कब्जे से कुल 258.750 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) तथा एक पीस्टल मार्का KGF MADE IN USA PISTAL व दो जिन्दा रौन्द व मैगजीन बरामद किए गए हैं।