जनपद एटा थाना व कस्बा राजा का रामपुर के मोहल्ला शाक्य निवासी संतोष की पत्नी रेशमा देवी गुरुवार की शाम को कायमगंज स्थित लक्ष्य हॉस्पिटल में दवा लेने के लिए आई थी। शुक्रवार को महिला कायमगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची। और घर जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ रही थी।शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे महिला रेशमा देवी का ट्रेन से पैर फिसल गया। ट्रेन से कटकर मौत हो गयी है।