कुशीनगर के पडरौना नगर में आज गुरुवार को निषाद समाज के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और गंभीर आरोप लगाए।आरोप है कि डॉ. संजय निषाद ने समाज का सहारा लेकर सत्ता तो हासिल की, लेकिन अब उन्हीं कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों का शोषण कर रहे हैं।