हरदोई के कोतवाली शहर क्षेत्र के बावन रोड टिलिया मोहल्ले में एक साथ हुई दंपति की मौत ने सभी लोगों को भावुक कर दिया है। 70 वर्षीय नत्थू मंसूरी और 65 वर्षीय छोटी बिटिया का जीवन भर का साथ मौत में भी बना रहा।परिजनों ने बताया कि छोटी बिटिया को बीमारी के चलते सोमवार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था पति नत्थू मंसूर लगातार उनकी देखभाल कर रहे थे।