घाटोल उपखण्ड क्षेत्र के सेनावासा कस्बे मे खाद व्यापारी हितेश जैन के मोबाइल पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज करने के मामले में घाटोल थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घाटोल थाना अधिकारी निर्भयसिंह राणावत में बुधवार रात 7 बजे प्रेस नोट जारी करके जानकारी दी है कि इस मामले में कमलेश निनामा पुत्र हरदू निनामा निवासी निचलापाड़ा भवरवोड़ को गिरफ्तार किया हे।