इगलास गांव कजरौठ निवासी दंपती सोमवार की देर रात हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव कजरौठ के लक्ष्मण पुत्र शिवचरन अपनी पत्नी चांदनी के साथ मंगलवार की देर शाम खेत से बुग्गी पर चारा लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे गांव पहाड़ीपुर के समीप पहुंचे, तभी हाथरस की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार मैक्स के चालक ने पीछे से बुग्गी में टक्कर मार दी।