पलेरा में यूरिया खाद की कालाबाजारी करने के मामले में ओम सांई ट्रेडर्स खाद बीज भंडार दुकान संचालक पर मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर के निर्देशन में कृषि विकास अधिकारी रामाकांत लोधी की जांच रिपोर्ट के आधार पर पलेरा थाना में मामला दर्ज हुआ।यूरिया खाद की 167 बोरियों की कालाबाजारी करने के मामले में द्वारका प्रसाद दमेले पर मामला दर्ज किया गया।