cia1 प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल ने बताया कि उनकी टीम दे रात अगस्त के दौरान गड़ी बेसिक गांव में मौजूद थी।तभी गुप्त सूचना मिली कि एक युवक राणा माजरा की ओर से पैदल गड़ी बेसिक की और अड्डे पर की तरफ आ रहा है।उसके पास अवैध हो तैयार होने की संभावना है।पुलिस ने हर आने जाने वाले पर नजर रखनी शुरू कर दी कुछ देर बाद युवक है तो उसे अवैध से पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया।