उपमंडल गगरेट में बुधवार को हुई भारी बारिश से हुए नुकसान का एसडीएम गगरेट सोमिल गौतम ने जायजा लिया। बारिश से कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया था। वीरवार दोपहर 3 बजे एसडीएम सोमिल गौतम ने बताया कि राजस्व विभाग के अधिकारियों और पटवारी को बारिश से हुए नुकसान की जल्द रिपोर्ट बनाकर देने के लिए कहा गया है ताकि जल्द प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाई जा सके।