बुधवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार भुसावर पुलिस ने सरसों चोरी के पुराने मामले में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार साहबसिंह स०उ०नि० मय जाप्ता ने थाना भुसावर मे दर्ज प्रकरण मे सरसों चोरी में वांछित चल रहे स्थाई वारंटी आरोपी जीतेन्द्र उर्फ पीपा पुत्र हरीराम जाति जाटव निवासी बारौली थाना भुसावर को गिरफ्तार किया है।