लोअर बाजार थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर स्थित एक लॉज में बुधवार सुबह करीब आठ बजे ATS ने छापेमारी की है। यह छापेमारी आतंकी संगठन से जुड़े मामले को लेकर की जा रही है। मौके पर मौजूद कई संदिग्ध व्यक्तियों से टीम पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है।