बहादुरगंज विधायक अनजार नईमी के द्वारा शनिवार को दोपहर के लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत डोहर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 में ज़ाहिर के घर से डॉ शाहबाज के घर तक PCC सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। इस मौके पर भारी ताआदाद में लोगों ने शिरकत की.खास तौर से मुखिया प्रतिनिधि गुलाब,पूर्व मुखिया जुबैर , डॉ शाहबाज सहित कई लोग मौजूद रहे.