पृथ्वीपुर के चौक बाजार में 25 अगस्त तक श्री शिव महापुराण असंख्यात शिवलिंग निर्माण आयोजन में रविवार की रात्रि देर रात्रि तक कथा व्यास धर्म आचार्य पंडित श्री राघवेंद्र जी महाराज एवं कथा व्यास धर्म मूर्ति अंजनेंश्वरी मिश्रा के मुखारविंद से कथा का आनंद लिया। जिसमें तमाम महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे तो वही सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस बल मौजूद रहा।