पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की सुक्खू सरकार को जमकर घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार आपदा के समय में लोगों को एक तिरपाल तक मुहैया करवाने में पूरी तरह से असफल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने यूपीए सरकार के मुकाबले अधिक पैसा हिमाचल प्रदेश दिया।