कोतवाली देहात इलाके में स्थित सराफा की दुकान का चोरों ने शटर तोड़ दिया। इसके बाद नकदी व सोने चांदी के जेवरात समेत लाखो की संपत्ति चोरी हो गई। सुबह परिवारजनों को जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। बड़ी चोरी से स्वजनों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर,जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।