जसवंतनगर के धौलपुर खेड़ा में 30 वर्षीय शकुंतला देवी की मंगलवार शाम 5 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के भाई विजय प्रताप ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस को महिला का शव घर के बरामदे में मिला। शकुंतला की शादी 8 वर्ष पहले नगला गड़रियान थाना क्षेत्र सैफई में मनीष कुमार बघेल से हुई थी। वह 5 और 7 वर्ष के दो बच्चों हर्ष और विवेक की मां थी।