चाईबासा। शुक्रवार को दिन के 4:00 बजे भारी बारिश के बावजूद सैकड़ो की संख्या में सदर थाना क्षेत्र के पंडावीर पंचायत हिस्साबाध, अंजदबेड़ा, सहित करीब आधा दर्जन गांव से हजारों की संख्या में ग्रामीण परिवहन मंत्री सह चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा की आवास पहुंचे और करीब 4 किलोमीटर खराब सड़क निर्माण कर की मांग किया।