नागौद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नागौद एवं उंचेहरा मार्ग के मध्य पड़ने वाले कुलगड़ी, श्यामनगर,अमदरी गाव के किसान यूरिया खाद नही मिलने से किसान परेशान हो रहे है।जिस बात से परेशान जनपद सदस्य लीला बाई प्रजापति ने एसडीएम उंचेहरा को फरियाद सुनाते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग।