औरंगाबाद शहर में तीज पर्व के दौरान सब्जियों एवं फलों के भाव आसमान छू रहे है।न गलवार के अपराह्न एक बजे जब बाजार की स्थिति जानने की कोशिश की गई तो कीटों में काफी उछाल देखा गया। जिससे आम लोगों के पॉकेट पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। सब्जियों की कीमत की बात करें तो फूलगोभी 140 रुपए, बैगन 60 रुपए, नेनुआ 50 रुपए, बोड़ी 60 रुपए, भिंडी 50 रुपए, कंदा 60 रुपए कद्दू 40 रूप