ग्राम भिलावट में प्राकृतिक आपदा से गरीब परिवार का आशियाना ढहा सोमवार शाम 7:00 बजे मिली जानकारी रूपनगढ़ तहसील के ग्राम भिलावट में लगातार हो रही तेज बरसात और बादलों की जोरदार गर्जना से एक बड़ा हादसा हो गया। ग्राम भिलावट निवासी धन्नाराम हरिजन का कच्चा मकान अचानक ढह गया, जिससे मकान में रखे लोहे के चद्दर, खाने-पीने का सामान और आवश्यक घरेलू समान नष्ट हो गया।