चताड़ा गांव के हवलदार अरुण कुमार की 12 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से मौत हो गई। सीने में दर्द के बाद अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित किया गया। उनका पार्थिव शरीर 14 अगस्त को गांव पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार होगा। निधन पर सांसद अनुराग ठाकुर, विधायक सतपाल सिंह सत्ती, विवेक शर्मा सहित अन्यो ने शोक जताता है।