भोपाल की पुरानी जेल पहाड़ी पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार इरफान खां निवासी बिजौरी, जिला सीहोर की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसका भाई मामूली रूप से घायल हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों भाई कोर्ट की पेशी से लौट रहे थे। हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया जिसकी पहचान नहीं हो सकी है|